समुद्र में ला सकता है सुनामी.. रूस के पोसाइडन सबमरीन परमाणु ड्रोन की ताकत जान दंग रह जाएंगे
राष्ट्रपति पुतिन ने पोसाइडन ड्रोन के बारे में तो कुछ नहीं बताया. लेकिन रूसी मीडिया के अनुसार पोसाइडन ड्रोन को ऐसे डिसाइन किया गया है कि इसे समुद्री तटों के करीब विस्फोट करवाया जा सकता है. इसके विस्फोट से ताकतवार सुनामी आ सकती है, जो रेडिएक्टिव पानी से भरा होगा.
Hindi