खूबसूरती में सभी स्टारकिड पर भारी पड़ती हैं अक्षय की भांजी सिमर, व्हाइट गाउन में लगीं डिज्नी प्रिसेंस, फोटोज देख फैंस बोले-ये तो कैटरीना दिखती है

इंस्टाग्राम पर गोले सुनील नाम के हैंडल ने ये वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में अक्षय कुमार सीढ़ी उतरते दिख रहे हैं. एक हसीन सी लड़की उनका हाथ थाम कर सीढ़ी उतर रही है. ये हसीना कोई और नहीं अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया हैं.

Hindi