'गैस चैंबर' बन गई दिल्ली! धुंध, घुटन, चुभन... हवा की आज यह कैसी हालत?

Delhi Air Pollution: ‘वेंटिलेशन इंडेक्स’ के मुताबिक, 10 किलोमीटर प्रति घंटे से कम रफ्तार की कमजोर हवाओं और घने कोहरे ने प्रदूषकों को छंटने से रोक दिया है, जिसकी वजह से दिल्ली के आसमान में धुंध छा गई है.

Hindi