मौत ऐसे भी आती है! कार की सनरूफ का शीशा तोड़ महिला के सिर पर गिरा भारी पत्थर
Maharashtra News: हादसे के समय कार सवार महिला पुणे से माणगाव की ओर जा रही थी. तभी पहाड़ की चट्टान का एक बड़ा टुकड़ा एक लग्जरी कार की सनरूफ को तोड़कर अंदर घुस गया. ये पत्थर कार में बैठी स्नेहल नाम की 43 साल की महिला के सिर पर जा लगा.
Hindi