वीगन था ये एक्टर,मांसाहार को बढ़ावा देने वाले एड को देता ठुकरा, लेकिन ड्रग्स ने ले ली जान
                                    
                                    रिवर फीनिक्स एक ऐसा नाम है जो हॉलीवुड में सिर्फ एक कलाकार नहीं, बल्कि एक वादा था. एक वादा जो अधूरा रह गया. कहा जाता है कि फीनिक्स पक्षी राख से पुनर्जन्म लेता है, लेकिन रिवर फीनिक्स की कहानी कुछ अलग थी.
                                    
                                    Hindi