बैड्स ऑफ बॉलीवुड में पापा के कैमियो से नाराज हुए इमरान हाशमी के बेटे, बोले- डैड, आपने सब बिगाड़ दिया!
                                    
                                    इमरान हाशमी ने बताया कि ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में उनका ये किरदार उनकी पुरानी इमेज से बिल्कुल अलग था. एक्टर ने कहा, 'आर्यन खान की फिल्म ने मेरी ‘सीरियल किसर' वाली इमेज को बदलने में मदद की है.
                                    
                                    Hindi