IRCTC का गजब सिस्‍टम...1 मिनट में 1.5 लाख टिकट! बुलेट की रफ्तार से होगी बुकिंग, तत्‍काल टिकट की भी टेंशन नहीं

नया उन्नत पीआरएस डिजाइन तेज, लचीला और वर्तमान लोड से दस गुना अधिक भार संभालने में सक्षम है. नए पीआरएस से हर मिनट 1.5 लाख से अधिक टिकट बुकिंग की सुविधा मिलेगी. टिकट पूछताछ क्षमता भी 10 गुना बढ़ जाएगी, यानी 4 लाख से बढ़ कर 40 लाख प्रति मिनट की जांच संभव हो सकेगी.

Hindi