Hurricane Melissa 250 KM की Speed से टकराया, 25 की मौत, जमैका में कितना नुकसान

 

कैरेबियन के खूबसूरत द्वीप इस वक्त एक भयावह संकट से जूझ रहे हैं। तूफान मेलिसा यानी हरीकेन मेलिसा ने हैती, जमैका और क्यूबा में ऐसी तबाही मचाई है, जैसी इन देशों ने पहले कभी नहीं देखी। 250 किलोमीटर प्रति घंटे से ज़्यादा की रफ्तार से चलती हवाएं, भीषण बारिश और चार मीटर ऊँची समुद्री लहरें सब कुछ अपने साथ बहा ले गई हैं।

Videos