पासपोर्ट से नहीं, दिल से देसी हूं...भारत में पला-बढ़ा अमेरिकन, Video में पूछा, बताओ- मैं अमेरिकन हूं या इंडियन
दार्जिलिंग में पले एक अमेरिकन शख्स एंड्रियू का वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत रहा है. खुद को दिल से देसी बताने वाले एंड्रियू ने बताया कि कैसे भारत में बीता उसका बचपन उसे पूरी तरह हिंदुस्तानी बना गया.
Hindi