पार्टी कार्यकर्ताओं से ज्यादा 'नेताजी' को सोशल मीडिया पर भरोसा, यूट्यूब से चल रहा है शह और मात का खेल
                                    
                                    चुनावी जंग का मैदान रथी और महारथियों से सजा है. अस्त्र-शस्त्र से लैस योद्धा घात-प्रतिघात में जुटे हैं, तैयारी इतनी मुक्कमल कि कोई वार खाली नही जाए. लेकिन, यह लड़ाई चुनाव क्षेत्र से अधिक सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर लड़ी जा रही है.
                                    
                                    Hindi