इंदिरा गांधी की आखिरी सुबह: वो जगह जहां थम गई थीं इंदिरा की सांसें...
आज वह घर, जहां इंदिरा गांधी ने अपने जीवन के आखिरी पल बिताए थे, इंदिरा गांधी स्मृति संग्रहालय के रूप में हर दिन सैकड़ों लोगों को उस दौर में ले जाता है. दिल्ली के हरे-भरे दिल में बसा यह घर अब भी उसी तरह सजा हुआ है जैसे इंदिरा ने छोड़ा था.
Hindi