दो दशक पुरानी रंजिश.. मोकामा की सियासी बिसात पर एकबार फिर अनंत-सूरजभान का टकराव
मोकामा में 2000 के मुकाबले की तर्ज पर अब एक बार फिर अनंत सिंह और सूरजभान सिंह-परिवार के बीच महामुकाबला है. इसके चलते राजनीतिक हलकों में यह चर्चा है कि किसका स्थानीय प्रभाव बना रहेगा.
Hindi