पटना में NDTV का 'पावरप्ले' कल, बिहार चुनाव से पहले राजनीति के दिग्गजों का एक मंच पर महाजुटान
1 नवंबर शनिवार को बिहार चुनाव का सबसे बड़ा मंच 'NDTV पावरप्ले' सजेगा. इस दौरान बिहार की राजनीति के सबसे बड़े, सबसे प्रभावशाली और सबसे महत्वपूर्ण चेहरे इकट्ठा होंगे, और सियासी चर्चाओं और बहस-मुबाहिसों से आगामी चुनाव की टोन सेट करेंगे.
Hindi