NDTV पावरप्‍ले: आपने 10वीं कहां से पास की? PK के सवाल का सम्राट चौधरी ने दिया जवाब 

सम्राट चौधरी से ये भी पूछा गया कि 10वीं के साथी-सहपाठी लोग कहां है. इस सवाल को वो मुस्‍कुरा कर टाल गए, कहा कि वो सब हमलोग देख रहे हैं. उन्‍होंने कई और राजनीतिक सवालों का बेबाकी से जवाब दिया.

Hindi