जुगल हंसराज की वो फिल्म, जिसे एक्टर ने कर दिया था रिजेक्ट, बनी कल्ट क्लासिक, देख कर खूब रोए थे धर्मेंद्र
मासूम दिल को छू जाने वाली एक सॉफ्ट फिल्म है, जो किसी के भी आंसू निकाल सकती है. ऐसा ही हुआ सुपरस्टार धर्मेंद्र के साथ, जब उन्होंने यह फिल्म देखी. धर्मेंद्र फिल्म में जुगल के काम से बहुत इंप्रेस हुए थे.
Hindi