रूस के स्कूल से लेकर ईरान तक, जब सैकड़ों लोगों को बंधक बनाकर हुई हत्याएं

मुंबई पवई बंधक कांड ने एक बार फिर से दुनिया के सबसे खतरनाक होस्टेज घटनाओं की याद दिला दी है. इनमें बेसलान स्कूल नरसंहार, ईरान यूएस एंबेसी सीज, IC-814 हाईजैक, म्यूनिख ओलंपिक नरसंहार और कई अन्य शामिल हैं.

Hindi