NDTV रियलिटी चेक: ना नियमों की चिंता ना प्रतिबंधों का डर... फिर दिल्ली में कैसे कम होगा प्रदूषण

दिल्ली में प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए कई अहम नियम लागू किए हैं. लेकिन क्या ये नियम ग्राउंड पर लागू हो भी पा रहे हैं? हमारी टीम यही जांचने के लिए सड़क पर उतरी. हमें अपने रियलिटी चेक में जो दिखा वो बेहद हैरान करने वाला था.

Hindi