मॉरिशस में भारत से गए गिरमिटिया बन गए गवर्नमेंट

'एटलस' नाम का जहाज भारतीय मजदूरों को लेकर दो नवंबर 1834 को मॉरीशस पहुंचा था. इन लोगों में ज्यादातर बिहार और उत्तर प्रदेश के थे. भारत से मजदूरी करने मॉरीशस गए इन लोगों को गिरमिटिया कहा जाता है.

Hindi