शाहरुख खान के बर्थडे के जश्न में डूबे फैन्स, किंग खान की एक झलक के लिए दुनियाभर से पहुंचे मुंबई
                                    
                                    मुंबई के ‘थ्री वाइज मंकीज’ नामक स्थान पर शाहरुख के चाहने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी. किसी ने शाहरुख के प्रसिद्ध गीत गाकर माहौल को सरगर्म किया तो किसी ने उनके मशहूर अंदाज में हाथ फैलाकर नृत्य किया.
                                    
                                    Hindi