बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी तो खुलेंगे तीन नए मंत्रालय... अमित शाह ने दिलाई जंगलराज की याद
                                    
                                    अमित शाह ने कहा कि लालू यादव और राबड़ी देवी के राज में बिहार का जो पतन हुआ, वही जंगलराज वाले कपड़े, चेहरा और भेष बदलकर फिर से आ रहे हैं. यहां के लोग अगर फैसला कर लें कि एनडीए को विजयी बनाना है, तो बिहार में जंगलराज को कोई नहीं ला सकता है.
                                    
                                    Hindi