रूस ने पानी में उतार दिया सबसे खतरनाक हथियार, हर दुश्मन देश इसकी जद में, क्या अमेरिका की भी आएगी शामत?
पिछले ही हफ्ते रूस ने न्यूक्लियर प्रोपल्शन सिस्टम से लैस एक पोसाइडन अंडरवाटर ड्रोन की सफल टेस्टिंग की घोषणा की. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि ड्रोन को एक 'मदर सबमरीन' से लॉन्च किया गया था.
Hindi