"हर गेंद पे जोश... ये है हमारी Team India": गौतम अदाणी ने दी भारतीय महिला क्रिकेट टीम को जीत की बधाई

अपनी पोस्ट में गौतम अदाणी ने लिखा, "टीम इंडिया को ढेर सारी शुभकामनाएं... भारत और भारत की बेटियों के लिए ये बेहद शानदार जीत है. ये सिर्फ क्रिकेट में ही एक जीत नहीं है बल्कि ये जीत उन लड़कियों की है, जो सपने देखने की हिम्मत रखती हैं."

Hindi