जुम्मा चु्म्मा दे दे गाना नहीं करना चाहते थे अमिताभ बच्चन! कोरियोग्राफर से हुक स्टेप देख कहा- मैं 6 फीट का हूं...

कोरियोग्राफर चिन्नी प्रकाश ने हाल ही में अमिताभ बच्चन के आइकॉनिक गाने जुम्मा चुप्पा के बारे में कुछ खुलासे किए. उन्होंने बताया कि अमिताभ बच्चन के साथ-साथ टीम गाने के हुक स्टेप को लेकर परेशान थी कि यह स्क्रीन पर वल्गर ना लगे.

Hindi