10 साल में भी नहीं बन पाया सीधी-सिंगरौली राजमार्ग, सांसद पहुंचे भगवान की शरण में,सड़क पर किया बाधा निवारण हवन
                                    
                                    नेशनल हाईवे के इस हिस्से के निर्माण का काम करीब एक दशक पहले शुरू हुआ था. लेकिन आज तक पूरा नहीं हो पाया है. इसे पूरा कराने के लिए सीधी-सिंगरौली के सांसद राजेश मिश्र ने सड़क पर बाधा निवारक हवन किया.
                                    
                                    Hindi