कार्तिक आर्यन ने क्रिसमस 2025 किया लॉक, ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ से दोबारा लगेगा त्योहार का तड़का
                                    
                                    पिछले कुछ सालों में कार्तिक ने खुद को उस बिरादरी में शामिल कर लिया है जिसे ट्रेड ‘सेफ बेट’ मानती है. ‘भूलभुलैया 3’ ने ओपनिंग डे पर करीब 35 करोड़ रुपये का कारोबार किया और दीवाली वीकेंड पर शानदार रन बनाया.
                                    
                                    Hindi