देश में पहली बार AI के जरिए घर-घर पहुंचेगा जस्टिस, 'न्याय मार्ग' चैट बॉट की हुई शुरुआत

नेशनल लीगल सर्विस अथॉरिटी के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन जस्टिस सूर्य कांत ने कहा कि देश के आखिरी कोने में बैठे नागरिक तक न्याय पहुंचाने के लिए लगातार कोशिश की जा रही है और अब  AI के इस्तेमाल से ये योजना और तेजी से लोगों  तक न्याय पहुंचाने का काम करेगी.

Hindi