बिहार चुनाव... राघोपुर में तेजस्वी बनाम तेज की लड़ाई, क्या BJP के नए प्लान से लिखी जाएगी नई कहानी?
                                    
                                    राघोपुर लालू परिवार की परंपरागत सीट है. लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और अब तेजस्वी यादव. सभी ने यहां से चुनाव लड़ा है. इसलिए यह सीट सिर्फ चुनाव नहीं, बल्कि “पारिवारिक सम्मान” की लड़ाई मानी जाती है.
                                    
                                    Hindi