Thamma box office collection day 14: फीका रहा सोमवार, फिर भी खाते में आए इतने करोड़, जानें टोटल कलेक्शन
थामा मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की पांचवीं किस्त है. इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल भी हैं. कहानी आयुष्मान के किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक पिशाच में बदल जाता है और रश्मिका के किरदार से प्यार करने लगता है.
Hindi