कट्टा से लेकर पप्पू-टप्पू और जंगलराज.. बिहार का चुनावी चक्रव्यूह और नारों का समीकरण
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के प्रचार का आज आखिरी दिन है, जहां नेताओं के तीखे जुमले, रोड शो और सोशल मीडिया प्रचार ने माहौल को गरमा दिया है.
Hindi