एक्ट्रेस दया डोंगरे का निधन, दूरदर्शन का पॉपुलर चेहरा थीं ये
दया डोंगरे के अचानक निधन से मराठी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है. उन्हें उनकी कला और टैलेंट विरासत में मिली थी. दया की मां यमुनाबाई मोदक एक मशहूर डांसर थीं. उनकी मौसी शांताबाई मोदक एक गायिका थीं.
Hindi