अगर पता होता तो... मुंबई बंधक मामले में आरोपी रोहित आर्या से बात न करने पर पूर्व मंत्री की सफाई

Mumbai Hostage Case: पूर्व मंत्री दीपक केसरकर ने कहा कि पुलिस ने उनसे सिर्फ एक बार ही संपर्क किया था, जो कि ऑन रिकॉर्ड है. पुलिस को आश्वासन की जगह सिर्फ मदद चाहिए होती और उनको फ़ोन पर यह बताया गया होता तो वह जरूर करते.

Hindi