मोदी-नीतीश के रास्ते चलने को मजबूर तेजस्वी, क्या बिहार में बदल गई आरजेडी की सियासत?

पिछले दो दशकों के चुनावी ट्रेंड्स और नतीजों ने यह साफ़ इशारा कर दिया है कि चुनावी जीत-हार की लगाम अब महिला और अति-पिछड़ा वर्ग के हाथों में है. नेताओं को अपनी राजनीतिक धारा बदलने पर मज़बूर होना पड़ा है.

Hindi