ऐश्वर्या राय ने ठुकराया रोल, न्यूकमर ने 75 ऑडिशन के बाद मचाया धमाल, तीन गुना ज्यादा कमाई करके जीते 19 अवार्ड
साल 2005 में एक ऐसी फिल्म आई, जिसने महज 8 करोड़ के बजट में बनकर इतिहास रच दिया. इस फिल्म के लिए पहली चॉइस ऐश्वर्या राय थीं, जिन्होंने इसे रिजेक्ट कर दिया था. रिलीज होने के बाद इस फिल्म ने 19 अवार्ड जीते.
Hindi