दिल्ली क्राइम 3 के इंतजार में हैं? तब तक देख डालिए दिल्ली के अपराधों पर बनीं ये 5 वेब सीरीज, तीसरी वाली तो हिला देगी दिमाग
5 web series based on Delhi crimes Delhi Crime Paatal Lok House of Secret Indian Predator and Class थ्रिलर और सस्पेंस से भरी कहानियां हमेशा दिल की धड़कनें बढ़ा देती हैं. जब कहानी किसी रियल केस पर आधारित हो, तो रोमांच और भी गहरा हो जाता है. ऐसी ही एक सीरीज है दिल्ली क्राइम, जिसने अपने पहले दो सीजन से दर्शकों को हिला कर रख दिया था.
Hindi