कौन हैं जोहरान ममदानी, राष्‍ट्रपति ट्रंप की धमकी के बावजूद जीता न्‍यूयॉर्क मेयर का चुनाव

जोहरान ममदानी सात साल की उम्र में न्यूयॉर्क शहर आ गए थे. उनके पिता महमूद ममदानी युगांडा के फेमस लेखक हैं और भारतीय मूल के मार्क्सवादी विद्वान हैं. उनकी मां मीरा नायर एक पुरस्कार विजेता भारतीय-अमेरिकी फिल्म मेकर हैं, जिन्‍होंने 'मॉनसून वेडिंग' और 'द नेमसेक' जैसी बेहतरीन फिल्में सिनेमा जगत को दी हैं.

Hindi