अखिलेश यादव ने मुझे गोद ले लिया... बिहार में सपा का नन्हा स्टार प्रचारक, फर्राटे से देता है सवालों जवाब
बिहार चुनाव में समाजवादी पार्टी का एक नन्हा स्टार प्रचारक भी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. सपा का यह स्टार प्रचारक है 12 साल का नवरत्न यादव. वह कहता है कि अखिलेश यादव ने मुझे गोद ले लिया है.
Hindi