शौक बड़ी चीज है: कारोबारी ने बेटे की खुशी के लिए 31 लाख में खरीदा लग्जरी कार का VIP नंबर, काफी रोचक है सफर
राजस्थान के एक कारोबारी ने अपने बेटे के 18वें जन्मदिन पर उसे गिफ्ट देने के लिए जिस ऑडी कार को खरीदा है, उसका नंबर उन्होंने 31 लाख रुपये देकर खरीदा है. वो पहले भी ऐसा कर चुके हैं.
Hindi