पहिले वाला कोई काम नहीं किया है, उसको कोई वोट मत दीजिएगा... आरजेडी पर बरसे नीतीश कुमार
नीतीश कुमार ने कटिहार के हसनगंज प्रखंड में जनसभा को संबोधित करते हुए 2005 से पहले के आरजेडी शासन की याद दिलाते हुए कहा कि सबसे अनुरोध है कि भाई इसके लिए आप इधर, उधर मत करिएगा. वो जो पहिले वाला है, वो कोई काम नहीं किया है, उसको कोई वोट मत दीजिएगा.
Hindi