नीतीश कुमार Vs तेजस्वी यादव: महिला वोट जिसका, बिहार चुनाव 2025 उसका
महिला वोटों को लेकर नेताओं की बेकरारी का सबब समझने के लिए सबसे पहले देखिए कि महिलाएं बिहार में अब पुरुषों से ज्यादा बूथ पर आती हैं. 2005 के चुनाव में जहां बिहार की महिलाएं पुरुषों से कम वोट करती थीं, लेकिन 2020 आते-आते उनका मतदान पुरुषों से ज्यादा हो गया.
Hindi