नीतीश से नाराज वोट बंटेगा तो किसको पड़ेगा, पीके या महागठबंधन

पीके के आने से बिहार का चुनावी चौसर तिकोना हो गया है. इन्हें जो भी वोट मिलेगा वो महागठबंधन या NDA के हिस्से से ही मिलेगा. ऐसे में सौ टके का सवाल यही है कि आखिर पीके किसका वोट काटेंगे.

Hindi