ऑपरेशन सिंदूर के बाद कश्मीर को फिर सुलगाने की साजिश, सामने आया ISI की शह पर लश्कर-जैश का नापाक प्लान
डॉजियर के मुताबिक, सितंबर से एलओसी पार से घुसपैठ, रेकी और लॉजिस्टिक सपोर्ट में तेजी आई है. पाकिस्तान के स्पेशल सर्विसेज ग्रुप (SSG) और ISI की मदद से लश्कर और जैश के कई आतंकी दस्ते घाटी में दाखिल हो चुके हैं.
Hindi