पुष्कर मेले में लाखों में बिक रहे जानवर, सरकार ने खोला GST कैंप, करोड़ों की कीमत वाले घोड़ों का राज भी खुला

राजस्थान के पुष्कर मेले में करोड़ों के घोड़ों की बिक्री की खबरों ने जीएसटी विभाग के कान खड़े कर दिए. इसके बाद तो मेले में कैंप ही खोल दिया गया है. अधिकारी ने बताया है कि घोड़ों 5 प्रतिशत का जीएसटी टैक्स लगेगा.

Hindi