स्पा की आड़ में चल रहा था 'गंदा खेल', Say Help ऐप पर मिला अलर्ट, फिर ऐसे छुड़ाई गईं 6 महिलाएं
30 और 31 अक्टूबर की दरम्यानी रात पुलिस को Say Help ऐप के ज़रिए पहाड़गंज इलाके में अनैतिक गतिविधियों की सूचना मिली. तुरंत स्पेशल स्टाफ की टीम हरकत में आई और इलाके में टेक्निकल सर्विलांस के साथ छानबीन शुरू की. जांच में पता चला कि गैलेक्सी स्पा, नबी करीम में सेक्स रैकेट चल रहा है.
Hindi