कौन सा विटामिन मुंह सूखने का कारण बनता है? मुंह सूखने पर क्या पीना चाहिए, ताक‍ि तुरंत म‍िले राहत

मुंह सूखने पर क्या पीना चाहिए? आप जब सोकर उठते हैं तो आपको गला सूख जाता है या रात को भी कई बार आंख खुलती है तो प्‍यास लग रही होती है. दरअसल, मुंह सूखने का मतलब ये नहीं है क‍ि आपको प्‍यास लग रही है, इसके पीछे कई वजह हो सकती हैं.

Hindi