Weakest Password: पेरिस के जिस Louvre म्यूजियम में हुई 900 करोड़ की चोरी, वहां का सिक्योरिटी पासवर्ड जान माथा पीट लेंगे
जांच के दौरान पता चला कि चोरी के समय इस विश्व प्रसिद्ध संग्रहालय के वीडियो मॉनिटरिंग सिस्टम का पासवर्ड 'Louvre' था. यानी कि जो नाम संग्रहालय का, वही पासवर्ड भी. इसने संग्रहालय की सुरक्षा प्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
Hindi