बड़े शौक से ऊंट की सवारी करने चला कपल, बैठते ही जानवर ने ऐसे उछाला, पति-पत्नी के साथ फिर जो हुआ, सहम गए लोग !
राजस्थान के प्रसिद्ध पुष्कर मेले में ऊंट पर सवारी करना एक कपल को भारी पड़ गया. ऊंट के अचानक उठने से दोनों नीचे गिर पड़े. वीडियो वायरल होने के बाद लोग बोले, ऊंट की सवारी मज़ाक नहीं, यह तो एक मंजिला छत से गिरने जैसा है!
Hindi