दिल्ली का अनोखा रेलवे स्टेशन, जहां प्लेटफॉर्म पर ही बसी है 'बस्ती', दो-दो मंजिला घर बनाकर रह रहे लोग
दिल्ली के एक रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म ही लोगों का घर बन चुका है. कोई चारपाई डालकर सो रहा है तो कोई वहीं खाना बना रहा है. जानिए आखिर क्यों और कैसे बसी ये अनोखी बस्ती रेलवे ट्रैक के किनारे.
Hindi