50 करोड़ का लैंड स्कैम: मुंबई EOW ने अंधेरी के फर्नीचर डीलर संदीप गड़ा को किया गिरफ्तार

पुलिस जांच में सामने आया कि बोरिवली के वलनाई गांव (सर्वे नं. 36) की जमीन फर्जी कागजात बनवाकर हड़पी गई. इन दस्तावेजों की मदद से अवैध तरीके से बिल्डिंग परमिशन हासिल की गई और निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया.

Hindi