जीवन से हार न मानने की कहानी : रस्किन बॉन्ड की ‘अपनी धुन में’

'द रूम ऑन द रूफ', 'द ब्लू अम्ब्रेला' जैसी लोकप्रिय किताबें लिखने वाले मशहूर लेखक रस्किन बॉन्ड की आत्मकथा 'लोन फॉक्स डांसिंग' का हिंदी अनुवाद 'अपनी धुन में' राजकमल प्रकाशन से प्रकाशित होकर आया है. इसके अनुवादक प्रभात सिंह पत्रकार हैं.

Hindi