TRP: क्योंकि सास भी कभी बहू थी को दी इस सीरियल ने मात, कई शो भी रहे पीछे, जानें टॉप 5 शो की TRP

TRP This Week: टीवी की दुनिया में इस हफ्ते की BARC रेटिंग्स ने एक बार फिर सबको चौंका दिया है. लेकिन एक चीज जो बिल्कुल नहीं बदली, वो है अनुपमा का टॉप पोजीशन पर बने रहना. शो की कहानी में आ रहे लगातार ट्विस्ट और रूपाली गांगुली की दमदार परफॉर्मेंस ने दर्शकों को फिर से बांधे रखा है.

Hindi